Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • थम गई सांसें जब लाल परी बन फवाद के साथ रैंप पर उतरी दीपिका

थम गई सांसें जब लाल परी बन फवाद के साथ रैंप पर उतरी दीपिका

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैन्स की तादाद वैसे तो कम नहीं है, लेकिन दीपिका को लाल परी के रूप में देखने के बाद फैन्स की लिस्ट काफी लंबी हो जाएगी और अगर ये मस्तानी लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले पाकिस्तानी एक्टर फवाद के साथ आए तो ऐसे में लोगों की सांसें तो थम ही जाएंगी.

Advertisement
  • July 21, 2016 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैन्स की तादाद वैसे तो कम नहीं है, लेकिन दीपिका को लाल परी के रूप में देखने के बाद फैन्स की लिस्ट काफी लंबी हो जाएगी और अगर ये मस्तानी लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले पाकिस्तानी एक्टर फवाद के साथ आए तो ऐसे में लोगों की सांसें तो थम ही जाएंगी.
 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जी हां, दीपिका और फवाद खान दोनों ही बुधवार को राजधानी दिल्ली में शुरू हुए इंडिया कॉट्योर वीक 2016 का शुभारंभ करने के लिए शो स्टॉपर बने थे. ये जोड़ी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पर्शियन कलेक्शन को रैम्प में शोकेस कर रही थी.
 
 
रैम्प पर जहां लाल रंग के लिबास में दीपिका कहर ढाह रही थीं, तो वहीं फवाद अपने रॉयल लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे. और साथ दोनों साथ में किसी रॉयल कपल से कम नहीं लग रहे थे.
 
 
‘न प्रेग्नेंट हूं, न अभी शादी कर रही हूं’
 
दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ उड़ी शादी की खबर पर लगाम लगाते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि यही सही वक्त है बातें साफ करने के लिए. अभी शादी की कोई प्लानिंग नहीं है. मैं प्रेग्नेंट भी नहीं हूं और न ही इंगेज हूं.’
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड की फिल्म XXX का ट्रेलर आ चुका है, जिसमें विन डीजल के साथ बाजीराव की मस्तानी बेहद हॉट लग रहीं हैं. दीपिका की यह पहली हॉलीवुड की फिल्म है.   
 

Tags

Advertisement