Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बजरंगी’ की ‘मुन्नी’ ने कैटरीना को आंटी क्या कहा, बवाल मच गया

‘बजरंगी’ की ‘मुन्नी’ ने कैटरीना को आंटी क्या कहा, बवाल मच गया

सुपरस्टार सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' ने फिल्म स्टार कैटरीना कैफ को बर्थडे पर 'हैप्पी बर्थडे आंटी' क्या कहा, सोशल मीडिया पर कैटरीना के फैन्स ने बवाल खड़ा कर दिया. मुन्नी का किरदार निभा चुकीं हर्षाली मल्होत्रा ने फेसबुक पेज पर कैट को बर्थडे विश करते हुए आंटी लिख दिया था.

Advertisement
  • July 19, 2016 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ ने फिल्म स्टार कैटरीना कैफ को बर्थडे पर ‘हैप्पी बर्थडे आंटी’ क्या कहा, सोशल मीडिया पर कैटरीना के फैन्स ने बवाल खड़ा कर दिया. मुन्नी का किरदार निभा चुकीं हर्षाली मल्होत्रा ने फेसबुक पेज पर कैट को बर्थडे विश करते हुए आंटी लिख दिया था.
 
इसके बाद कैटरीना कैफ के फैन हर्षाली के पेज पर कमेंट में लिखने लगे कि हर्षाली को कैटरीना को आंटी नहीं, दीदी बुलाना चाहिए था. कुछ लोग हर्षाली के बचाव में भी आए कि 33 सा की कैटरीना को 8 साल की बच्ची ने अगर आंटी कह ही दिया है तो इस पर इतना हाय-तौबा मचाने की क्या जरूरत है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कैटरीना के कुछ फैन ने हर्षाली के भोलेपन को मूर्खता करार दिया और उसके फेसबुक पेज पर ही इस तरह के कमेंट करने लगे. इस बीच कैटरीना कैफ की नज़र इस पोस्ट पर गई और उन्होंने मुन्नी को ‘थैंक्यू लव’ के साथ जवाब दिया. 
 
 
लेकिन कैटरीना के फैन कहां मानने वाले थे. इस बात पर इतनी सोशल मीडियाबाजी हो गई कि मंगलवार की रात भारत में ये मसला फेसबुक पर ट्रेंड नंबर 1 तक पहुंच गया.
 

Tags

Advertisement