नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इरफान ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था. जिसके बाद केजरीवाल ने उन्हें मंगलवार को सुबह 11 बजे मिलने का वक्त दिया था.
इरफान ने ट्वीट कर कहा था कि मैं एक आम नागरिक हूं आपसे मिलने का वक्त चाहता हूं. जिसके बाद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके मीटिंग का समय बताया था.
राहुल को भी किया था ट्वीट
इरफान ने राहुल गांधी से भी मिलने का वक्त मांगा था. इरफान ने ट्वीट कर कहा था कि देश का एक आम नागरिक हूं आपसे मिलने का समय चाहता हूं. जिस पर राहुल ने ट्वीट कर जवाब दिया था कि मिलकर खुशी होगी, अपना नंबर दे दीजिए.
मोदी से भी मांगा था वक्त
बता दें कि इरफान ने शनिवार को पीएम को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं देश का एक आम नागरिक हूं, क्या आपसे मिल सकता हूं आप से कुछ सवाल पूछने थे.
PMO ऑफिस से जवाब आया कि पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले संसदीय सेशन में काफी व्यस्त हैं जिसकी वजह से वह अभी नहीं मिल सकते सबसे पहले आप पत्र लिख कर मिलने का कारण बताएं.
बता दें कि अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मदारी’ के प्रमोशन के लिए एक्टर इरफान खान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी. इस दौरान जहां इरफान ने लालू से कई सवाल किया, वहीं उन्होंने डमरू भी बजाया.