बंपर कमाई के साथ-साथ बॉक्स ऑफिर पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही सलमान खान की 'सुल्तान' ने रिलीज के 12 दिन में कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यशराज फिल्म्स ने फिल्म के 500 करोड़ ग्रॉस कमाई का ऐलान कर दिया है.
मुंबई. बंपर कमाई के साथ-साथ बॉक्स ऑफिर पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही सलमान खान की ‘सुल्तान’ ने रिलीज के 12 दिन में कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यशराज फिल्म्स ने फिल्म के 500 करोड़ ग्रॉस कमाई का ऐलान कर दिया है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
यशराज फिल्म्स ने 500 करोड़ क्रॉस करने को लेकर एक पोस्टर जारी किया है लेकिन कहां से कितनी कमाई हुई है और 500 करोड़ कैसे हुआ, ये डिटेल जारी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह टैक्स को बिना घटाए टिकटों की बिक्री का टोटल है.
फिल्म के कारोबार पर नज़र रखने वाले तरण आदर्श के हिसाब-किताब के मुताबिक सुल्तान ने करीब 400 करोड़ कमाए हैं. तरण आदर्श ने ट्वीट किया है कि सुल्तान ने देश के अंदर 263.23 करोड़ और विदेश में 136.33 करोड़ बटोरे हैं.
#Sultan packs ₹ 34.07 cr in Weekend 2, which is SUPER… [Week 2] Fri 7.43 cr, Sat 11.46 cr, Sun 15.18 cr. Total: ₹ 263.23 cr. ATBB.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 18, 2016
#Sultan – OVERSEAS – Till Weekend 2: $ 20.30 million [₹ 136.33 cr]. FANTASTIC!
Note:- 6 July to 17 July 2016.— taran adarsh (@taran_adarsh) July 18, 2016
शोएब ने दिया सलमान को 1000 करोड़ वाली फिल्म का फॉर्मूला !
सुल्तान के 500 करोड़ पार कर जाने से आमिर खान की धूम-3 के नाम चल रहा तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म का रिकॉर्ड खतरे में पड़ चुका है और ये तय दिख रहा है कि सुल्तान कम से कम तीसरे नंबर पर तो जाकर ही रुकेगी. ऐसा हुआ तो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरा और तीसरा नंबर सलमान का होगा.
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई वाली 15 फिल्मों में 4 सलमान खान की
भारत की आज तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 15 फिल्मों में सलमान खान की 4 फिल्में शामिल हैं. सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ ने 626 करोड़, ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने 431 करोड़, ‘किक’ ने 377 करोड़ और ‘एक था टाइगर’ ने 330 करोड़ कमाए हैं. इन 15 फिल्मों में बजरंगी भाईजान दूसरे नंबर पर है जबकि आमिर खान की ‘पीके’ 792 करोड़ के साथ नंबर 1 फिल्म है.
नोट छापने की मशीन बने भाईजान, 5 दिन में 345 करोड़ का सुल्तान
‘धूम 3’ के 542 करोड़ और ‘3 इडियट्स’ के 392 करोड़ के साथ इन 15 फिल्मों में 3 फिल्म आमिर के नाम हैं. शाहरुख की भी तीन फिल्में इस लिस्ट में हैं जिनमें ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ 423 करोड़, ‘दिलवाले’ 394 करोड़ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ 385 करोड़ कमा चुकी है.
ऋृतिक रोशन की भी 2 फिल्में हैं टॉप 15 कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में
15 फिल्मों की इस सुपर कमाई वाली फिल्मों में ऋतिक रोशन की 374 करोड़ की ‘कृष’ और 340 करोड़ की ‘बैंग-बैंग’ भी है. रणबीर कपूर की ‘ये जवानी है दीवानी’ 318 करोड़ और रणवीर सिंह की ‘बाजीराव मस्तानी’ 367 करोड़ के साथ इन 15 फिल्मों में शामिल हैं.
सलमान और सुल्तान ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए हैं ये सारे रिकॉर्ड
‘बाहुबली’ इस लिस्ट में 600 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर है जिसकी कमाई में तेलगु और तमिल वर्जन भी शामिल हैं. बाहुबली बड़ी फिल्म साबित हुई लेकिन अधूरी थी जिसकी अगली कड़ी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.