नई दिल्ली. हॉलीवुड फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने भारत और चीन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ-साथ भारतीय थिएटर्स में अपने सौ दिन पूरे कर लिए हैं. एक्शन और एडवेंचर से भरी यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो गई है. फिल्मों के जानकारों की माने तो किसी हॉलीवुड फिल्म का भारत में सौ दिन पूरे करना और इतनी कमाई करना भी अपने आप में ऐतिहासिक बात है.
फिल्म यूएस में रिलीज होने से एक हफ्ते पहले 8 अप्रेल को भारत में रिलीज हुई थी. सबसे पहले यह ऐनिमेटेड फिल्म 1967 मे रिलीज हुई थी. बता दें कि यह एक लड़के मोगली की कहानी है जो किसी वजह से जंगल पहुंच जाता है. जहां वह भेड़ियों के बीच पलता है. और उसकी मुलाकात जानवरों से होती है जो उसके दोस्त बन जाते हैं.
बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर जॉन फेवरोउ फिल्म की कामयाबी से बहुत खुश हैं. इसी खुशी के चलते डिजनी ने ‘द जंगल बुक’ का दूसरा पार्ट
‘द जंगल बुक 2’ पर काम शुरू कर दिया है. ‘द जंगल बुक 2’ को भी जॉन फेवरोउ ही डायरेक्ट करेंगे. फिल्म के लेखक रूडयार्ड किपलिंग हैं.
अब यह फिल्म देशभर में 25 और स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. इससे पहले यह महज 15 स्क्रीन पर दिखाई जा रही थी. कुल मिलाकर अब 40 स्क्रीन पर इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा.
बता दें कि फिल्म की हिंदी डबिंग में नाना पाटेकर, ओम पुरी, इरफान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी आवाज दी है.