मुंबई. बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म एक्स एक्स एक्स: द जेंडर केज का लोगो टीजर शेयर किया है.
फिल्म के इस लोगो को विन डीजल की शानदार आवाज में एक डायलॉग के साथ रिलीज किया गया है. जिसमें कहा गया है, दुनिया बदल रही है, हमें और टैलेंटिड और एटिट्यूड वाले लोगों की जरूरत है ताकि वह उन खतरों को सामना भी कर सकें जिनके बारे में हम नहीं जानते. हमें अलग तरह के सैनिकों की जरूरत है. दीपिका पादुकोण इस फिल्म में सेरेना उंगर के किरदार में विन डीजल संग नजर आएंगी. दीपिका ने इस फिल्म का लोगो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
डीजे क्रासू द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में दीपिका और रूबी रोज के अलावा विन डिजल, नीना डोबरेव, सैम्यूल एल जैक्सन, डोनी येन, टोनी जा और क्रिस वू जैसे स्टार्स भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं. यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.