मुंबई. 2012 की सुपरहिट फिल्म ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं डायना पेंटी चार साल बाद ‘हैप्पी भाग जाएगी’ से कमबैक करने जा रही हैं. आनंद एल राय के बैनर तले बनी इस फिल्म का पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है.
इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में अभय देओल भी है जो 2014 की फिल्म ‘वन बाय टू’ के बाद अब इस फिल्म के जरिए पर्दे पर वापसी कर रहे हैं साथ हीं इस फिल्म में अली फजल और पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस मोमल शेख भी हैं.
बता दें कि फिल्म ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी हिट फिल्में दे चुके आनंद एल राय एंड कृष्का लुल्लाने ने प्रोड्यूस किया है.