Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 21 Years of KBC: केबीसी के 21 साल बेमिसाल! सफर को याद कर रो पड़े अमिताभ बच्चन

21 Years of KBC: केबीसी के 21 साल बेमिसाल! सफर को याद कर रो पड़े अमिताभ बच्चन

मुंबई, दर्शकों का मनपसंद रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति अब एक नए पड़ाव में प्रवेश कर चूका है, इस शो के 21 साल ( 21 Years of KBC ) पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भावुक हो उठे और उनकी आँखें छलक आई. अमिताभ बच्चन ने केबीसी के साथ […]

Advertisement
21 Years of KBC
  • November 29, 2021 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, दर्शकों का मनपसंद रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति अब एक नए पड़ाव में प्रवेश कर चूका है, इस शो के 21 साल ( 21 Years of KBC ) पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भावुक हो उठे और उनकी आँखें छलक आई. अमिताभ बच्चन ने केबीसी के साथ अच्छा ख़ासा सफर तय किया है. इस ख़ास मौके पर अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या शो के सेट पर पहुंचे.

पूरी दुनिया बदल गई – अमिताभ बच्चन

ज्ञान के शो कौन बनेगा करोड़पति के 21 साल पूरे हो चुके हैं. इस शो ने 21 सालों का शानदार सफर तय कर एक हज़ार एपिसोड का मकाम कायम किया है. इस ख़ास मौके पर कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन की बेटी बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा शो के सेट पर पहुंची. इस दौरान अमिताभ की बेटी श्वेता ने अमिताभ से पुछा, “पापा आज शो के एक हज़ारवां एपिसोड है तो ऐसे में आपको कैसा लग रहा है”. इस पर बिग बी कहते हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई हो.

बता दें केबीसी का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को प्रसारित किया गया था. तब से लेकर आज तक कौन बनेगा करोड़पति ने कभी भी दर्शकों को निराश नहीं किया है. यह शो हमेशा दर्शकों की एक्सपैक्सटेशन पर खड़ा उतरा है. इस ख़ास मौके पर शो में एक ख़ास एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसकी शुरुआत में शो के कुछ ख़ास पल और विजेताओं के जीतने के बाद के भी एक्सप्रेशन दिखाए गए हैं. अंत में अमिताभ कहते हैं कि खेल को आगे बढ़ाते हैं… क्योंकि खेल अभी खेल खत्म नहीं हुआ है… है कि नहीं.’

यह भी पढ़ें :

Orange alert in Andhra Pradesh: आंध्रा प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

Homemade Immunity Booster Drinks सर्दियों में जरूर पिएं ये होममेड इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक्स, वायरल इंफेक्शन से होगा बचाव

 

Tags

Advertisement