Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड ने ऐसे दी यौन शोषण के आरोपियों को सजा, रजत कपूर और एआईबी की फिल्मों की स्क्रीनिंग रोकी

बॉलीवुड ने ऐसे दी यौन शोषण के आरोपियों को सजा, रजत कपूर और एआईबी की फिल्मों की स्क्रीनिंग रोकी

मुंबई फिल्म फेस्टीवल ने रजत कपूर और एआईबी प्रोडक्शंस की फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द कर दी है. इसके पीछे की वजह दोनों पर यौन शोषण का आरोप लगना है जिसे मामी आयोजन समिति के लोगों ने साफ कर दिया है कि वो रजत कपूर की फिल्म कड़क और और ऑल इंडिया बकचोद (एआईबी) की पहली मूवी ‘चिंटू का बर्थडे’ की स्क्रीनिंग को कैंसल कर रहे है. समिति का कहना है कि वो अपने मंच के द्वारा यौन शोषण के आरोपियों को सपोर्ट नहीं करेंगे.

Advertisement
2oth Jio miami film festival cancels rajat kapoor and AIB movie screening
  • October 9, 2018 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. #MeToo मीटू कैम्पेन अपने चरम पर है, कई बड़े चेहरों को माफी मांगनी पड़ी तो कई अभी भी अड़े हैं कि उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कई चेहरे और संस्थाएं अब इन यौन शोषण के आरोपियों के खिलाफ खुल कर भी आने लगे हैं. पहले ऋतिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म सुपर30 के डायरेक्टर विकास बहल को लेकर एक सख्त ट्वीट किया तो अब मामी फिल्म फेस्टीवल ने रजत कपूर और एआईबी प्रोडक्शंस की फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द कर दी है.

20वां जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टीवल 25 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक होना है, इसमें कई कैटगरीज के तहत फिल्में दिखाई जाती हैं. जिनमें से इंडियन स्टोरीज कैटगरी के तहत रजत कपूर की फिल्म ‘Kadakh’और ऑल इंडिया बकचोद (एआईबी) की पहली मूवी ‘चिंटू का बर्थडे’को स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था. तब तनमय भट्ट ने इसका ऐलान अपनी ट्वीट में काफी जोश के साथ किया था. लेकिन अब तस्वीर का रुख बदल चुका है, खुद तनमय भट्ट बाकी दो साथियों की तरह ही एआईबी से बाहर हो चुके हैं.

इधर रजत कपूर ने भी माफी तो मांग ली है, लेकिन अभी भी वो लोगों के निशाने पर है और नित नए खुलासों के चलते #MeToo मीटू कैम्पेन और तेज होता जा रहा है. ऐसे में मामी आयोजन समिति ने उन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है, जो अपने आरोपों को पूरा या आंशिक तौर पर मान चुके हैं.अपने फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर मामी की आयोजन समिति ने साफ कर दिया है कि यौन शोषण के आरोपियों को वो अपने मंच के जरिए सपोर्ट या प्रमोट नहीं करंगे और इसी के चलते रजत कपूर और एआईबी की फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द कर दी है.

कलाकारों की संस्था सिंटा ने भी कड़े कदम उठाने की बात की है, विकास बहल को भी कई प्रोजेक्ट्स से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. उम्मीद है कि इस बार का ये कैम्पेन बॉलीवुड में अपनी पॉवर का बेजा इस्तेमाल कर यौन शौषण करने वालों को कड़ा सबक देगा.

Tanmay Bhatt Resigns: AIB से अलग होने वाला तन्मय भट्ट जिसे कॉमेडी कहता है हम उसे फूहड़ता कहते हैं

#MeToo कैंपेन ने उजागर किए कई शरीफजादों के असली चेहरा, मगर क्या सॉरी बोल देने से बात खत्म हो जाएगी ?

Tags

Advertisement