रहमान की आवाज में मोहनजोदड़ो का पहला गाना ‘TU HAI’ रिलीज
रहमान की आवाज में मोहनजोदड़ो का पहला गाना ‘TU HAI’ रिलीज
मोहनजोदड़ो के ट्रेलर के बाद इसका पहला गाना 'Tu Hai' रिलीज किया गया है. इस गाने की खासीयत यह है कि गाने को ए आर रहमान ने गाया है. बता दें कि आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन बनी फ़िल्म 'मोहनजोदड़ो' बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के साथ पूजा हेगड़े दिखेंगी.
July 6, 2016 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. मोहनजोदड़ो के ट्रेलर के बाद इसका पहला गाना ‘Tu Hai’ रिलीज किया गया है. इस गाने की खासीयत यह है कि गाने को ए आर रहमान ने गाया है. बता दें कि आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन बनी फ़िल्म ‘मोहनजोदड़ो’ बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के साथ पूजा हेगड़े दिखेंगी.
बता दें कि फ़िल्म ‘मोहनजोदड़ो’ की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की यह पहली बॉलीवुड फ़िल्म है. इससे पहले उन्होंने तमिल और तेलुगू की दो-तीन फ़िल्मों में काम किया है. मुंबई में जन्मीं और पली-बढ़ी पूजा ने साल 2010 में मिस यूनिवर्स पेजेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें वे सेकंड रनरअप रही थीं.