मुंबई. सिंगर मीका सिंह के खिलाफ एक मॉडल ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. वर्सोवा पुलिस थाने में महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मॉडल का आरोप है कि वह रुपये उधार लेने के लिए मीका सिंह के घर गई थी, उस वक्त उसके साथ मीका ने बद्तमीजी की और चोट पहुंचाने की भी कोशिश की.
मीका ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि महिला ने उनसे पांच करोड़ रुपये मांगे थे और नहीं देने पर केस करने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है.
मीका सिंह पर आईपीसी की धारा 354 (महिलाओं के शील भंग), 323 (चोट पहुंचाने) और 504 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि मीका पहले भी विवादों में रहे हैं. कुछ समय पहले दिल्ली में एक कार्यक्रम में एक डॉक्टर को स्टेज पर थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया था जिसके बाद उन पर केस दर्ज हुआ था. इसके अलावा करीब 10 साल पहले अपनी बर्थ डे पार्टी में अभिनेत्री राखी सावंत को जबरन किस करने के बाद राखी ने काफी हंगामा किया था और मामला पुलिस तक पहुंच गया था.