मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान ने सलमान खान के रेप पीड़ित महिला वाले बयान पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. आमिर ने सलमान की इस टिप्पणी को काफी दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील बताया है. आमिर खान ने यह प्रतिक्रिया मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म दंगल के पोस्टर रिलीज के मौके पर दी है.
‘दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील था बयान’
आमिर ने मीडिया के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ‘जब उन्होंने यह टिप्पणी की तब मैं वहां मौजूद नहीं था. मैं मीडिया रिपोर्ट्स ही पढ़ रहा हूं, जिसमें बताया गया है कि उन्होंने यह बात कही है. मुझे लगता है कि उन्होंने जो कहा वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील था.’
हालांकि इसके अलावा कार्यक्रम से जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सलमान को कोई सलाह देना चाहेंगे? तो इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें सलाह देने वाला कौन होता हूं?’
SRK ने कोई कमेंट करने से किया था मना
वहीं दूसरी ओर कुछ दिनों पहले बॉलीवुड किंग शाहरुख खान सलमान के इस बयान पर कमेंट करने से बचते हुए नजर आए थे. उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ सालों में मैंने खुद बहुत सारे अनुचित बयान दिए हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं किसी और के बयान पर कोई फैसला दे सकता हूं.
क्या कहा था सलमान ने ?
दरअसल सलमान खान ने अपनी फिल्म सुल्तान के लिए पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि शूटिंग के दौरान उन छह घंटों में काफी वजन उठाने का काम होता था. यह मेरे लिए काफी मुश्किल था क्योंकि अगर मैं किसी को उठा रहा हूं तो मुझे 120 किलो के व्यीक्ति को 10 बार 10 अलग एंगल से उठाना होता था. इसके बाद उसे जमीन पर फेंकना होता था. हकीकत में जब लड़ाई होती है तो रिंग में ऐसा नहीं होता है. इसके अलावा सलमान ने कहा था कि रिंग में होने वाली असली लड़ाई के दौरान इस तरह के काम को बहुत बार दोहराया नहीं जाता है. जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर आता था, तब मैं एक बलात्कार पीड़ित महिला की तरह महसूस करता था.’