मुंबई. बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान इस साल के अंत तक अपने पहले बच्चे के माता-पिता बन सकते हैं. सैफ ने मुंबई में एक बयान में कहा, ‘मेरी पत्नी और मैं यह घोषणा करना चाहते हैं कि दिसंबर तक हमारे घर नन्हा मेहमान आ सकता है. हम अपने शुभचिंतकों की दुआओं और उनके समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं और साथ ही प्रेस का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिसने अपनी समझदारी और धर्य का परिचय दिया’
बता दें कि करीना-सैफ जब लंदन से लौटे तब इस जोड़े के माता पिता बनने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं. उनकी कुछ तस्वीरें भी मीडिया में छाई हुई थीं जिनमें करीना के पेट का उभार साफ पता चल रहा था. उनके लंदन ट्रिप के बाद जब मीडिया ने पिछले महीने बेबो से इस बारे में पूछा तब उन्होंन साफ इंकार कर दिया था.
बता दें कि सैफ इससे पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी कर चुके हैं और अमृता से उन्हें दो बच्चे – बेटी सारा और बेटा इब्राहीम हैं.
टाइगर पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ करीना के साथ पांच साल लीव-इन-रिलेशनशिप में रहने के बाद अक्तूबर 2012 में उनके साथ शादी के बंधन में बंधे.