मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस एंड मॉडल नरगीस फाखरी ने कहा है कि मुझे आदमी नहीं कुत्ता चाहिए. फाखरी ने ट्वीटर पर लिखा है कि जब कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो वह बेचैन हो जाता है ओर उसका दिमाग दौड़ता है कि वह प्यार में है.
उन्होंने कहा उन्हें अपने जीवन में किसी आदमी को पाने की ईच्छा नहीं है और मुझे आदमी नहीं कुत्ता चाहिए. बता दें कि नरगिस फाखरी अभी न्यूयार्क में है जब से उदय ने उन्हें शादी के लिए मना किया है तभी से वो काफी डिस्टर्ब्ड रहने लगी थीं और इसी वजह से वो सब कुछ बीच में ही छोड़ न्यूयॉर्क चली गई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक एक तरफ जहां अपनी मूवी हाउसफुल 3 के रीलीज के बाद नरगिस, उदय के साथ शादी की अनाउंसमेंट करने वाली थीं. वहीं दूसरी ओर उदय ने शादी से इनकार कर नरगिस को एक बड़ा शॉक दे दिया है. जब उदय, नरगिस से शादी के लिए बेताब थे लेकिन उस वक्त नरगिस शादी के लिए तैयार नहीं थीं वो अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं. अब जब नरगिस तैयार हैं तो उदय ने अपना मन बदल लिया है.