मुंबई. रेप पीड़िता पर दिए विवादित बयान को लेकर बॉलीवुड स्टार दबंग खान सलमान के लिए आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बलात्कार वाले बयान को गंभीरता से लेते हुए सलमान को समन जारी किया है. आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि हमने सलमान को समन जारी करते हुए उन्हें 8 जुलाई तक तलब करने को कहा है.
ललिता ने कहा कि ‘हमने पिछले सप्ताह उन्हें पत्र लिखकर पूछा कि उन्होंने ऐसी टिप्पणी क्यों की लेकिन उन्होंने अब तक जवाब नहीं दिया है’ उन्होंने मसौदा राष्ट्रीय महिला नीति 2016 पर एकदिवसीय क्षेत्रीय चर्चा की समाप्ति के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘हमने उनकी टिप्पणियों को बहुत गंभीरता से लिया है और इसको ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें समन भेजा है. उन्होंने पत्र का जवाब नहीं दिया जिसमें हमने उनसे सात दिन में माफी मांगने को कहा था.’
क्या है पूरा मामला
सुल्तान फिल्म की शूटिंग के बाद सलमान ने बयान दिया था कि फिल्म की शूटिंग इतनी थका देने वाली होती थी कि उसके बाद उन्हें ‘बलात्कार का शिकार महिला’ जैसा महसूस हुआ था.