मुंबई. पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखांडे डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म ‘रानी पदमावती’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. एक
अंग्रेजी पॉर्टल के मुताबिक पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस हाल हीं में ‘राम लीला’ डॉयरेक्टर से मिलने उनके ऑफिस गई थी. फिल्म को लेकर दोनों की ये मीटिंग काफी लंबी चली.
रिपोर्ट के मुताबिक भंसाली की इस फिल्म में बॉलीवुड के हॉट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर भंसाली तीसरी बार ‘रानी पदमावती’ में डॉयरेक्ट करन वाले थे लेकिन दीपिका से
IIFA अवार्ड के दौरान इस फिल्म को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि वह भंसाली की अगली फिल्म में काम करने वाली है. बताया जा रहा है कि दीपिका ने टाइम की कमी की वजह से उन्होंने इस फिल्म मना कर दिया है.
बता दें कि दीपिका, रणवीर, और भंसाली की ये तीसरी फिल्म होती. इससे पहले साल भंसाली ने 2013 की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘राम लीला’ में दीपिका और रणवीर को डॉयरेक्ट किया था उसके बाद 2015 की ‘बाजीराव मस्तानी’ में एक बार फिर रणवीर और दीपिका की जोड़ी ने धमाल मचाया था.
बता दें कि छोटे पर्दे से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस अंकिता लोखांडे का ब्रेकअप हाल हीं में हुआ है. ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल फेम कपल पिछले 6 साल से एक दूसरे के साथ रह रहे थे.