Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अन्ना हजारे की बायोपिक ‘अन्ना’ का पोस्टर रिलीज

अन्ना हजारे की बायोपिक ‘अन्ना’ का पोस्टर रिलीज

मुंबई. फिल्म ‘अन्ना’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. अन्ना हजारे के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है. अन्ना हजारे के हाथों ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया.  रिलीज के बाद अन्ना ने कहा कि मेरी जिंदगी संघर्ष है, मैंने शपथ ली है कि देश और समाज की […]

Advertisement
  • June 28, 2016 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. फिल्म ‘अन्ना’ का पोस्टर रिलीज हो गया है. अन्ना हजारे के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन शशांक उदापुरकर ने किया है. अन्ना हजारे के हाथों ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया.  रिलीज के बाद अन्ना ने कहा कि मेरी जिंदगी संघर्ष है, मैंने शपथ ली है कि देश और समाज की उन्नति के लिए लड़ता रहूंगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ और विकास के लिए मैं हमेशा कार्यरत हूं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अपने जीवन पर आधारित फिल्म के रिलीज की खुशी जाहिर करते हुए अन्ना ने कहा कि पिछले बारह सालों में लगभग 8 लाख लोग देश-विदेशों से हमारे काम को देखने मेरे गांव रालेगण सिद्धी पहुंचे. अब फिल्म के कारण यह आंकड़े करोड़ों में चले जाएंगे.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
अन्ना बायोपिक इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत अहमदनगर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि से हुई. निर्देशक शशांक ने ही फिल्म में अन्ना का किरदार निभाया है. शशांक के अलावा फिल्म में तनीषा मुखर्जी, गोविंद नामदेव, शरत सक्सेना आदी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Tags

Advertisement