मुंबई. मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने अपनी बदौलत इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. अनुष्का ने यशराज फिल्म्स की ‘रब ने बना दी जोड़ीं’ से शाहरुख खान की हीरोइन बनकर बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
अनुष्का का कहना, “एक कलाकार होने के नाते मेरा यह मानना है कि मुझे यह जिंदगी मिली है जिसे मुझे और बेहतर बनाना है. मैं ऐसा कर रही हूं, इस बात का मुझे गर्व है.”
ये तो सबको पता है कि बॉलीवुड की हर हीरोइन चाहती है कि उसे मायानगरी के तीनों बड़े खान के साथ कम से कम एक-एक फिल्म करने का मौका मिल जाए.
अनुष्का उन गिनी-चुनी एक्ट्रेस में हैं जिन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों के साथ काम किया है. अनुष्का की पहली ही फिल्म शाहरुख के साथ थी जबकि अमिर खान के साथ उन्होंने PK में काम किया है.
अनुष्का अगली फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगी. अनुष्का से तीनों बड़े खान के साथ काम करने पर कहा, “मैं स्क्रिप्ट और निर्देशक को महत्व देती हूं. अगर मुझे इनके साथ काम करने का मौका मिला है तो यह मेरी खुशनशीबी है.”
सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा की ‘सुल्तान’ ईद के मौके पर 6 जुलाई को रिलीज हो रही है. अनुष्का बॉलीवुड के अलावा भी ख़बरों में रहती हैं और उनमें ज्यादातर ख़बरें क्रिकेटर विराट कोहली से उनके अफेयर पर होती हैं.