मुंबई: 2023 हिंदी फिल्मों के लिए बहुत अच्छा साल रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस फैलने के बाद दर्शक बॉक्स ऑफिस में लौट आए है. साल की शानदार शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से हुई है. इसके बाद ‘जवान’, ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. […]
मुंबई: 2023 हिंदी फिल्मों के लिए बहुत अच्छा साल रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस फैलने के बाद दर्शक बॉक्स ऑफिस में लौट आए है. साल की शानदार शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से हुई है. इसके बाद ‘जवान’, ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. अभिनेता शाहरुख खान द्वारा निर्देशित डंकी अभी रिलीज नहीं हुई है. साथ ही अगले साल की शुरुआत दो बिल्कुल अलग फिल्मों “मेरी क्रिसमस” और “द फाइटर” से होगी. तो आइए देखें इनकी सूची…….
“मेरी क्रिसमस” एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. फिल्म में कैटरीना कैफ और साउथ के विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. कैटरीना कैफ के किरदार पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जो पहले एक हसीना थी, बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ संजय कपूर, विनय पाठक और प्रतिमा काजमी मुख्य भूमिका में हैं.
विनोद भानुशाली की अगली बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी को रिलीज होने वाली है. बता दें कि इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अतुल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई है. इस फिल्म का फर्स्ट इम्प्रेशन लोगों को काफी पसंद आया और इसकी पंच लाइन ‘सोने के जिगर, इरादे फौलादी’ को भी लोगों ने दोहराया है. विनोद की पिछली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदे काफी है’ पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्म बनी थी.
इस साल 25 जनवरी को ‘पठान’ से तहलका मचाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अगले साल इसी दिन अपनी फिल्म ‘मुबारज़’ भी रिलीज करेंगे। सिद्धार्थ भी इस फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं. ये कहानी शमशेर पटानिया उर्फ पैटी की है जो भारतीय वायुसेना में हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और तलत अजीज भी भूमिका निभा रहे हैं.
कबीर खान द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर अभिनय कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी भारतीय सेना के जवान मुरलीकांत पेटकर की असल जिंदगी पर आधारित है. मुरलीकांत ने 1970 राष्ट्रमंडल खेलों और 1972 जर्मन पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीता.
बता दें कि एक्टर्स पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्ट्रीट 2 से एक बार फिर लोगों को डरा रहे हैं. साथ ही 2018 की हॉरर कॉमेडी स्ट्रीट के सीक्वल की टैगलाइन है “हे स्ट्रीट, रक्षा करना.” फिल्म में अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी वापसी करेंगे. ये फिल्म 30 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.