मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की ‘रेप्ड वुमन’ वाले बयान पर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी राय जाहिर की है. कंगना ने सलमान के बयान को संवेदनहीन बताया है. उन्होंने कहा कि रेप एक संवेदनशील मुद्दा है और इस तरह का बयान काफी संवेदनहीन है.
क्वीन फेम ने फिल्म ‘कृति’ के प्रीमियर के मौके पर यह बात कही. कंगना ने कहा, ‘हम सब मानते हैं कि यह बेहद संवेदनहीन टिप्पणी है, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि हमें एक-दूसरे पर ऊंगली उठाने वाली मानसिकता को बढ़ावा नहीं देना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘समाज के तौर पर हमें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और एकजुट रहना चाहिए. यह समाज के लिए अपमानजनक है, किसी व्यक्ति के लिए नहीं.’ कंगना ने कहा कि उस सोच के लिए हम सब मिलकर माफी मांगते हैं
बता दें कि सलमान ने फिल्म सुल्तान की शूटिंग खत्म होने के बाद कहा था कि ‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान उन्हें दुष्कर्म की शिकार महिला जैसा महसूस हुआ था. सलमान के इस बयान से काफी विवाद पैदा हो गया है. हालांकि उनके पिता सलीम खान ने ट्विटर पर माफी मांगी है और कहा है कि सलमान ने जो कहा था वह गलत था लेकिन उनका इरादा नहीं था.