मुंबई. ‘उड़ता पंजाब’ को रिलीज से पहले इंटरनेट पर लीक करने के मामले में मुंबई पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है जो वेबसाइट चलाता है.
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि दिल्ली के रहने वाले दीपक ने allzmovies.in पर फिल्म को अपलोड किया था. जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को करीब 2 बजे उड़ता पंजाब के दो लिंक torrent.com पर एक साथ अपलोड किए गए थे.
यूजर robby007 के नाम से फिल्म के लिंक को वेबसाइट पर डाला गया था. साथ ही खबर है कि सेंसर बोर्ड की कॉपी को चोरी कर इंटरनेट पर डाला गया है.
दीपक कुमार का सेंसर बोर्ड से कोई संबंध नहीं है. फिल्म रिलीज से दो दिन पहले ऑनलाइन लीक हुई थी अौर फिल्म की जो कॉपी इंटरनेट पर मौजूद थी, उसमें सेंसर बोर्ड कॉपी लिखा हुआ था.