Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘बुधिया’ का ट्रेलर रिलीज

मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘बुधिया’ का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड में रीयलिस्टिक फिल्म करने वाले मनोज वाजपेयी की फिल्म 'बुधिया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म ओड़िशा के बुधिया सिंह के ऊपर बनी है, यह पूरी फिल्म बुधिया और उसके कोच बिरंची दास के इर्द-गिर्द घुमती है

Advertisement
  • June 22, 2016 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड में रीयलिस्टिक फिल्म करने वाले मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘बुधिया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म ओड़िशा के बुधिया सिंह के ऊपर बनी है, यह पूरी फिल्म बुधिया और उसके कोच बिरंची दास के इर्द-गिर्द घुमती है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि बुधिया सिंह भारत के ओड़िशा राज्य का एक शिशु मैराथन धावक है. लंबी दौड़ के लिए ‘लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकाडर्स’ में  नाम भी दर्ज है. उड़ीसा के साढ़े चार साल के मैराथन धावक बुधिया सिंह ने 65 किलोमीटर की दूरी सात घंटे और दो मिनट में रिकॉर्ड बनाया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
रिपोर्ट के मुताबिक बुधिया एक अत्यन्त गरीब परिवार का बेटा है जिसे उसकी मां सुकांति सिंह ने अपने बेटे को मात्र 800 सौ रुपये में एक आदमी को बेच दिया था. बाद में एक स्थानीय खेल के कोच बिरंची दास की नजर बुधिया पर पड़ी. बिरंची दास ने बुधिया को गोद लिया और उनकी देख-रेख में उसने मैराथन दौड़ने का प्रशिक्षण लिया. 
 

Tags

Advertisement