Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान बोले, है कौन अरिजीत, फेसबुक पर बहुत स्मार्ट बनता है

सलमान बोले, है कौन अरिजीत, फेसबुक पर बहुत स्मार्ट बनता है

बॉलीवुड दबंग सलमान खान के गुस्से से पूरा बॉलीवुड वाकिफ है, लेकिन दबंग खान की खास बात यह है कि उनकी दोस्ती हो या दुश्मनी वह दिल से करते है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'सुल्तान' में अरिजीत के गाने को हटाने को लेकर जब सलमान से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा चौंकाने वाला जवाब दिया सलमान ने कहा कि अरिजीत कौन है ?

Advertisement
  • June 19, 2016 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड दबंग सलमान खान के गुस्से से पूरा बॉलीवुड वाकिफ है, लेकिन दबंग खान की खास बात यह है कि उनकी दोस्ती हो या दुश्मनी वह दिल से करते है. रिपोर्ट के मुताबिक  फिल्म ‘सुल्तान’ में अरिजीत के गाने को हटाने को लेकर जब सलमान से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा चौंकाने वाला जवाब दिया सलमान ने कहा कि अरिजीत कौन है ?
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही सलमान से अरिजीत सिंह के गाने को हटाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ये कौन है? मैं नहीं जानता. क्या कोई सिंगर है?’ सलमान ने यह भी कहा कि कई फिल्मों में सिंगर्स को रिप्लेस किया जाता है. लोग आते हैं और गाकर चले जाते हैं. यह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के ऊपर है कि वे किसे पसंद करते हैं? मेरी आवाज को भी एक बार रिजेक्ट कर दिया गया था? इसलिए किसी को अपसेट नहीं होना चाहिए.’
 
जब सलमान से अरिजीत सिंह के फेसबुक पर लिखे गए माफीनामे के बारे में पूछा गया तो सलमान ने कहा, ‘उसके स्मार्ट कमेंट्स और पोस्ट्स से साफ नजर आ रहा है कि उनका मकसद क्या है.’
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि अरिजीत सिंह ने पिछले दिनों फेसबुक पर पोस्‍ट कर सलमान खान से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी. इसमें उन्‍होंने कहा था कि ‘सुल्‍तान’ फिल्‍म से उनका गाना मत हटाइए. हालांकि बाद में अरिजीत सिंह ने यह पोस्‍ट डिलीट कर दी थी.

Tags

Advertisement