बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है को आज रिलीज हुए पूरे 20 साल हो गए है. करण जौहर से लेकर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट आज अपनी फिल्म का जश्न मना रही है. 16 अक्टूबर 1988 को रिलीडज हुई करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है फिल्म नहीं थी, 90 के दशक में यंगस्टर्स के लिए यह एक इमोशनल मूवी थी जिसमें झल्ली टॉमबाय अंजली, कॉलेज का कूल बॉय राहुल और लंदन से आई संस्कारी टीना को यंगस्टर्स ने खुद से जोड़कर देखा.
काजोल अंजली का पहला प्यार, जबकि रानी मुखर्जी और शाहरुख खान ने एक-दूसरे पर अपना प्यार लहराते खेतों में कबूल किया था, तो अंजली के साथ साथ हमारे भी दिल टूट गए. लेकिन राहुल और अंजली की पक्की दोस्ती के बीच टीना का आना उसे गलती लगती है और फिर अपनी बेटी छोटी अंजली के जरिए दोनों को फिर से मिलाने की उसकी कोशिश आखिर में रंग लाती है जिसमें उसका साथ देते है सलमान खान.
फिल्म के गानों ने यंगस्टर्स और प्यार करने वालों की आंखों में आंसू ला दिए तो लास्ट सीन में भी दोनों की शादी देख सब खुशी के आंसू भी रोए. करण जौहर के लिए फिल्म कुछ कुछ होता है उनकी लाइफ का टर्निंद प्वाइंट साबित हुई. यह एक ऐसी फिल्म है जो करण जौहर के लिए आज भी उतनी ही खास है.
फिल्म का गाना कुछ कुछ होता है, तुझे याद न मेरी आई, लड़की बड़ी अनजानी है, ये लड़का है दीवाना, साजन जी घर आए, कोई मिल गया जैसे गानों ने खूब धूम मचाई. पर सबसे ज्यादा कुछ कुछ होता है और तुझे याद न मेरी आई गाने को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. गाने सुनते ही दो प्यार करने वालों की आंखों में आंसू लाने का काम इन गानों ने किया.
Helicopter Eela Movie Review: काजोल के फैंस के लिए ट्रीट है ये मूवी, सिंगल मदर्स के लिए है मस्ट वाच
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…