Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 20 Years Of Kuch Kuch Hota Hai: कुछ कुछ होता है ने पूरे किए 20 साल, शाहरुख खान- काजोल, रानी मुखर्जी के साथ करण जौहर मनाएंगे जश्न

20 Years Of Kuch Kuch Hota Hai: कुछ कुछ होता है ने पूरे किए 20 साल, शाहरुख खान- काजोल, रानी मुखर्जी के साथ करण जौहर मनाएंगे जश्न

20 Years Of Kuch Kuch Hota Hai: एक्टर शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है को आज रिलीज हुए पूरे 20 साल हो गए है. 16 अक्टूबर 1988 को रिलीज हुई करण जौहर निर्देशित फिल्म उनकी लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट थी. आज अपनी फिल्म के 20 साल पूरे होने पर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए इसके साथ जुड़ी अपने इमोशन्स को भी शेयर किए है.

Advertisement
  • October 16, 2018 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म  कुछ कुछ होता है को आज रिलीज हुए पूरे 20 साल हो गए है. करण जौहर से लेकर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट आज अपनी फिल्म का जश्न मना रही है. 16 अक्टूबर 1988 को रिलीडज हुई करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है फिल्म नहीं थी, 90 के दशक में यंगस्टर्स के लिए यह एक इमोशनल मूवी थी जिसमें झल्ली टॉमबाय अंजली, कॉलेज का कूल बॉय राहुल और लंदन से आई संस्कारी टीना को यंगस्टर्स ने खुद से जोड़कर देखा.

काजोल अंजली का पहला प्यार, जबकि रानी मुखर्जी और शाहरुख खान ने एक-दूसरे पर अपना प्यार लहराते खेतों में कबूल किया था, तो अंजली के साथ साथ हमारे भी दिल टूट गए. लेकिन राहुल और अंजली की पक्की दोस्ती के बीच टीना का आना उसे गलती लगती है और फिर अपनी बेटी छोटी अंजली के जरिए दोनों को फिर से मिलाने की उसकी कोशिश आखिर में रंग लाती है जिसमें उसका साथ देते है सलमान खान.

फिल्म के गानों ने यंगस्टर्स और प्यार करने वालों की आंखों में आंसू ला दिए तो लास्ट सीन में भी दोनों की शादी देख सब खुशी के आंसू भी रोए. करण जौहर के लिए फिल्म कुछ कुछ होता है उनकी लाइफ का टर्निंद प्वाइंट साबित हुई. यह एक ऐसी फिल्म है जो करण जौहर के लिए आज भी उतनी ही खास है.

फिल्म का गाना कुछ कुछ होता है, तुझे याद न मेरी आई, लड़की बड़ी अनजानी है, ये लड़का है दीवाना, साजन जी घर आए, कोई मिल गया जैसे गानों ने खूब धूम मचाई. पर सबसे ज्यादा कुछ कुछ होता है और तुझे याद न मेरी आई गाने को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. गाने सुनते ही दो प्यार करने वालों की आंखों में आंसू लाने का काम इन गानों ने किया.

https://www.instagram.com/p/Bo-x1dEFOD0/?hl=en&taken-by=karanjohar

कुछ कुछ होता है-2 फिल्म को लेकर करण जौहर ने खोला राज, कहा- रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर होंगे अहम चेहरे

Helicopter Eela Movie Review: काजोल के फैंस के लिए ट्रीट है ये मूवी, सिंगल मदर्स के लिए है मस्ट वाच

Tags

Advertisement