मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान जैसे कई सितारों से सजी फिल्म ‘कल हो ना हो’ की रिलीज को 20 साल पूरे होने जा रहे हैं. निखिल अडवाणी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया और ये फिल्म 28 नवंबर 2003 को रिलीज हुई थी. बता दें कि आज फिल्म की एनिवर्सरी पर धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया है.
धर्मा प्रोडक्शंस ने शुक्रवार को अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा ये एलान किया था कि कल आपके लिए स्पेशल सेलिब्रेशन पेश किया जाने वाला है. हालांकि इस पोस्ट में लिखा था कि ‘हंसो, जीयो, मुस्कुराओ, क्योंकि एक स्पेशल सेलिब्रेशन होने वाला है’. साथ ही अब आज एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें फिल्म के टाइटल सॉन्ग से पहले बजने वाली हार्टबीट वाली धुन बज रही है. दरअसल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘ये पीछे जाने का समय आ गया है, 20 साल पीछे… दिल की धड़कन में’. बता दें कि इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि कुछ यूजर्स इस फिल्म को दोबारा बॉक्स ऑफिस में दिखाए जाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि ‘गाना शुरू होने से पहले सुनाई देने वाली इस हार्टबीट साउंड की आवाज सुनकर मैं हमेशा ठहर जाता हूं.’ तो एक यूजर ने लिखा कि ‘इसे फिर से रिलीज किया जाना चाहिए’. कुछ यूजर ने लिखा कि ‘ये बहुत दिलचस्प फिल्म है और इसके गाने और भी बहुत के कमाल हैं’.
Kantara 2: ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा 2’ के फर्स्ट लुक की रिलीज़ डेट से उठाया पर्दा
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…