Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Trailer Critics and Celebs review Highlights: रजनीकांत और अक्षय कुमार फिल्म 2.0 को लेकर समीक्षकों का रिव्यू

2.0 Trailer Critics and Celebs review Highlights: रजनीकांत और अक्षय कुमार फिल्म 2.0 को लेकर समीक्षकों का रिव्यू

2.0 Trailer Critics and Celebs review Highlights: अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर आज दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा. 2.0 ट्रेलर को लेकर समीक्षकों के रिव्यू का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अब देखना यह होगा कि थलाइवा रजनीकांत, अक्षय कुमार समेत एमी जैक्सन की कैमिस्ट्री लोगों को कितना पसंद आती है. फिल्म 2.0 का बजट 400 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है. बता दें कि फिल्म 2.0 का 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

Advertisement
2.0 Trailer Critics and Celebs review Live Update:
  • November 3, 2018 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 2.0 का ट्रेलर दोपहर 12.55 बजे लॉन्च किया गया है. दो सुपरस्टार थलाइवा और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के ट्रेलर को लेकर फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी तक सभी को बेसब्री से इंतजार था. बता दें कि रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की फिल्म 2.0 का 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

ए आर रहमान करण जौहर से लेकर कई सेलेब्स को फिल्म 2.0 के ट्रेलर रिलीज का इंतजार है. इससे पहले 28 अक्टूबर को फिल्म 2.0 का नया पोस्टर रिलीज कर ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी गई थी. इसके बाद से लगातार फिल्म के नए-नए पोस्टर जारी किए गए हैं और आज ट्रेलर लॉन्च किया जा रहा है. बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट इससे पहले लगातार टलती आई है. इससे पहले यह फिल्म 2017 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई.

फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार के नेगेटिव किरदार को देखने के लिए फैन्स बेकरार हैं. क्योंकि इससे पहले फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार का नेगेटिव किरदार भी फैन्स को काफी दमदार लगा था. अब देखना यह है

 

Akshay Kumar-Rajinikanth 2.0 Trailer Critics and Celebs review Live Update:

Tags

Advertisement