रजनीकांत, एमी जैकसन और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का टीजर ऑनलाइन लीक हो गया है. फिल्म 2.0 के लीक हो जाने पर रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने ट्वीट कर इसकी इस हरकत की निंदा की है. इसी के साथ उन्होंने ट्विटर पर इसे लेकर जमकर गुस्सा भी निकाला है. बता दें कि रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को फिलहाल 14 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.
मुंबई: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, एमी जैकसन और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का टीजर ऑनलाइन लीक हो गया है. फिल्म 2.0 का टीजर लीक हो जाने की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट के जरिए दी. वहीं फिल्म 2.0 के लीक हो जाने पर रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने नाराजगी जाहिर की है. जी हां सौंदर्या ने अपने ट्विटर पेज पर ट्वीट करते हुए फिल्म 2.0 का टीजर लीक होने को लेकर जमकर गुस्सा निकाला है. सौंदर्या ने इस हरकत को बर्दाश्त से बाहर बताया है.
सौंदर्या ने द्ववीट कर भड़ास निकालते हुए लिखा है कि आधिकारिक रिलीज से पहले कंटेंट के ऑनलाइन लीक होने को बर्दाश्त या प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए. सौंदर्या ने आगे लिखा है कि यह कुछ सेकेंड के उत्साह के लिए फिल्मकारों की कड़ी मेहनत, कोशिशों एवं भावनाओं को दरकिनार कर की गयी एक निर्मम कार्रवाई है. सौंदर्या ने आगे लिखा है शर्म आनी चाहिए, पायरेसी रोको, डिजिटल मीडिया का दुरूपयोग रोको…
Leaking content online before the official release should not be TOLERATED or ENCOURAGED ! This is a heartless act ignoring hard work, efforts and sentiments of the makers for few seconds of excitement !!! #BeAshamed #StopPiracy #StopMisusingDigitalMedium
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) March 4, 2018
रमेश बाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फिल्म ‘2.0’ का टीजर ऑनलाइन लीक हो गया है. उम्मीद है कि फिल्म की टीम इसके खिलाफ कड़ा रवैया अपनाएगी. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि फिल्म की टीम ऑफिशियल टीजर रिलीज करने की स्थिति में है या फिर नहीं.‘
बता दें कि फिल्म ‘2.0’ में रजनीकांत डॉन के किरदार में दिखाई पड़ेंगे. इससे पहले कबाली में भी रजनीकांत इस तरह का किरदार निभा चुके हैं. फिल्म 2.0 में रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार भी लीड रोल में मौजूद हैं. फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को फिलहाल 14 अप्रैल 2018 को रिलीज किए जाने की जानकारी है.
फिल्म काला के बाद अब रजनीकांत की फिल्म 2.0 का टीजर भी हुआ लीक
बिग बॉस 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती