Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Movie Celeb Reactions: थलाइवा रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 के वीएफएक्स ने उड़ाए स्टार्स के होश

2.0 Movie Celeb Reactions: थलाइवा रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 के वीएफएक्स ने उड़ाए स्टार्स के होश

Akshay Kumar Rajnikant 2.0 Celeb Reactions: अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 आज रिलीज हो चुकी है और दर्शकों के साथ साथ सितारों को भी काफी पसंद आ रही है. 550 करोड़ के बजट में बनी फिल्म मे जबरदस्त वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है जो सबके होश उड़ा रहा है. लगभग 3000 वीएफएक्स आर्टिस्ट की मेहनत रंग ला रही है.

Advertisement
Akshay kumar rajinikanth 2.0 social media reactions
  • November 29, 2018 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इस साल की सबसे महंगी फिल्मों में से एक अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में पहली बार दोनों साथ काम कर रहे है ऐसे में दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और इसके वीएफएक्स तकनीक ने दर्शकों के साथ साथ सितारों के भी होश उड़ा कर रख दिए है. अब खबर है कि फिल्म ऑनलाइन लीक भी हो गई है. पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर फिल्म को लीक कर दिया गया है.

यही उत्साह सुबह के 6 बजे से सिनेमाघरों के बाहर लगी लाइनों में दिख रहा है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद से सोशल मीडिया पर फैन्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए है. एक तरफ जहां थियेटर में रजनीकांत के फिल्म में एंट्री लेते ही ढ़ोल नगाड़े बजने शुरू हो गए है, वहीं दूसरी ओर लोगों ने फिल्म को 5 स्टार दे दिए है.

रजनीकांत के साथ साथ अक्षय कुमार और डायरेक्टर शंकर की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए है. पूरी तरह से 3D में बनी फिल्म को फैन्स 3D में ही देखने का सुझाव दे रहे है. सनकी साइंटिस्ट रिचर्ड बने अक्षय कुमार की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. रजनीकांत पर भारी पड़े रहे अक्षय कुमार विलेन के रुप में दर्शकों को पंसद आ गए है. 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 2.0 के पहले दिन 100 करोड़ कमाई करने की उम्मीद बताई जा रही है.

Tags

Advertisement