2.0 Quick Review: आज फिल्म 2.0 बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत के तीन अवतार देखने को मिलेंगे. ग्राफिक्स और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार के नेगेटिव किरदार के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए और भी ट्विस्ट दिए गए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ में भगवान माने जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म अपने पहले भाग एंथिरन से भी ज्यादा दमदार है. फिल्म 2.0 की कहानी दो वैज्ञानिकों की है. एक वैज्ञानिक है डॉ वसीगरण (रजनीकांत) जो अपने बड़े से आधुनिक ऑफिस में रोबोट के बीच काम करता है. वसीगरण उच्च सरकारी अधिकारियों के साथ विज्ञान की बात करता है. हालांकि फिल्म में वैज्ञानिक तर्कों पर केवल हंसी ही आएगी लेकिन फिल्म के किरदार वसीगरण को देखना मजेदार है. इसके बाद आता है दूसरा किरदार चिट्टी (रजनीकांत). ये वो रोबोट है जो पहले भाग में विलेन बनने के बाद सुधर जाता है. ये वो रोबोट है जिसके अंदर इंसानी भाव हैं. वो प्यार करना, रोना, हंसना सब जानता है. भले ही चिट्टी को एक बार फिर स्क्रीन पर देखकर लोग खुश हुए हों लेकिन फिल्म में रजनीकांत का ये किरदार थोड़ा कमजोर रहा. फिल्म में इस रोबोट चिट्टी का एक बार फिर विलेन वाला अंदाज देखने को मिलेगा.
फिल्म में ट्विस्ट ये ही है कि चिट्टी 2.0 भी नेगेटिव किरदार है. फिल्म में बार-बार वसीगरण और चिट्टी का सकारात्मक रूप देखने के बाद विलेन 2.0 वाला अंदाज देखना ज्यादा मनोरंजक है. रजनीकांत ने इस किरदार को निभाने में बहुत मजे किए. उनके बोलने, हंसने और बात करने के तरीके को दर्शकों ने पसंद किया. 2.0 के हर बार हंसने पर सिनेमाघरों में दर्शक ताली बजाने के साथ खुशी से झुमते दिखे. इस देखकर पता चल रहा है कि रजनीकांत को लोग कितना पसंद करते हैं. रजनीकांत को मिल रहे प्यार को देखकर साफ कहा जा सकता है कि आदमी बूढ़ा भले ही हो जाए लेकिन एक सेकेंड के लिए भी अपना स्टाइल नहीं खोता. फिल्म में रजनीकांत का एक माइक्रोरोबोट भी है.
भारत की सबसे महंगी फिल्म कही जाने वाली 2.0 के ग्राफिक्स की सबसे ज्यादा चर्चा हुई. फिल्म में ग्राफिक्स का काम काबिले तारीफ है. फिल्म निर्माताओं ने 3डी का भरपूर फायदा उठाया. फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन जैसे की रोशनी कर रहे मोबाइल फोन से भरा कमरा बेहद ही हैरान करने वाले थे. हालांकि फिल्म के प्लॉट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन फिल्म में इस्तेमाल ग्राफिक्स के कारण दर्शक फिल्म के अंत तक जुड़े रहेंगे. निर्देशक शंकर और उनकी टीम को अपने इस काम के लिए सराहा जा रहा है.
तीसरा अहम किरदार है अक्षय कुमार का. अक्षय कुमार ने फिल्म में एक पक्षी प्रेमी वैज्ञानिक की भूमिका निभाई है जिसे मोबाइल फोन से नफरत है. ये वैज्ञानिक मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों को मारने भी लगता है. एक बूढ़े आदमी का इतना नेगेटिव किरदार में परिवर्तन हो जाने का कारण थोड़ा बचकाना लगेगा. लेकिन उनका ये किरदार दमदार है. एमि जैक्सन भी एक रोबोट की भूमिका में अच्छी लगीं. वो निला के किरदार में है जो चिट्टी के प्यार में दीवानी एक रोबोट है. हर बार चिट्टी जब निला के सामने आता है तो उसके बाल उड़ते हुए दिखाई देंगे.
फिल्म की सबसे अच्छी बात रही की फिल्म में एक भी सीन ऐसा नहीं है जिसे देखकर ये लगे की फिल्म को जबरदस्ती खींचा जा रहा है. सीन के बीच में डांस और गाने आने से भी फिल्म की कहानी टूटती नहीं है. सना फिल्म में केवल एक आवाज है जिससे वसीगरण फोन पर बात करता है. निर्देशक शंकर अपने भव्य गानों और लव सीन के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस फिल्म में ऐसा कम देखने को मिलेगा. फिल्म देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. ये ऐसी फिल्म है जिसमें ग्राफिक्स, एक्शन और रजनीकांत देखने को मिलेगा. फिल्म और कुछ नहीं तो रजनीकांत के लिए तो देखी ही जा सकती है.