Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Movie Teaser Twitter Reactions Live Update: रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 के एक्शन से भरपूर टीजर को ट्विटर पर मिला शानदार रिस्पॉन्स

2.0 Movie Teaser Twitter Reactions Live Update: रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 के एक्शन से भरपूर टीजर को ट्विटर पर मिला शानदार रिस्पॉन्स

2.0 Movie Teaser Twitter Reactions Live Update: थलाइवा रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का धमाकेदार 3D टीजर रिलीज हो चुका ङै. 2 Point 0 के टीजर को लेकर ट्विटर पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. इतना ही नहीं #2Point0Teaser से ट्विटर पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रहे इस हैशटैग के जरिए सेलिब्रिटी भी रजनीकांत और अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement
Akshay Kumar Rajinikant's 2.0 Teaser
  • September 13, 2018 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2.0 Movie Teaser Twitter Reactions Live Update साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का 3डी टीजर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म 2.0 का टीजर काफी धमाकेदार है. 2 Point 0 के टीजर रिलीज के साथ ही ट्विटर पर फिल्म को लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए है. थलाइवा और खिलाड़ी कुमार की 2.0 की टीजर #2Point0Teaser टॉप ट्रेंड में 3 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. अक्षय कुमार ने फिल्म 2.0 का टीजर अपने ट्विटर पर शेयर किया है. 2 प्वाइंट 0 के टीजर में रजनीकांत के साथ-साथ अक्षय कुमार अपने नेगेटिव किरदार के साथ भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. बता दें कि फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर 29 नवंबर 2018 को दस्तक दे रही है.

फिल्म 2.0 के टीजर में अक्षय कुमार की अपार शक्तियां थलाइवा रजनीकांत पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. वहीं थलाइवा भी चिट्टी के अवतार में जबरदस्त एक्शन के साथ अक्षय कुमार को मात देने से पीछे नहीं हठ रहे हैं. फिल्म 2.0 के टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह से अक्षय कुमार जो कि फिल्म में नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं, वो शहर के सभी लोगों के पास से मोबाइब गायब करके उनके बहुत सारे रोबोट तैयार करते हैं, जिन्हें रोबोट रजनीकांत बर्बाद कर देते है.

2.0 Movie Teaser Twitter Reactions Live Update

https://twitter.com/akshayerathi/status/1040083193892823040

https://twitter.com/MrIanMalcolm/status/1040084743046352896

https://twitter.com/karanjohar/status/1040081151577055234

 

https://twitter.com/gowtham0604/status/1040102878705332224

https://twitter.com/p07r2919/status/1040102562161147904

 

2.0 Teaser: गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज हुआ अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का धमाकेदार 3D टीजर

अक्षय कुमार ने जारी किया केसरी का पोस्टर, जानिए बैटल ऑफ सारागढ़ी की पूरी कहानी

 

Tags

Advertisement