Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Movie 5 Things: थलाइवा रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 देखने जा रहे हैं तो पहले जान लें ये 5 खास बातें

2.0 Movie 5 Things: थलाइवा रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 देखने जा रहे हैं तो पहले जान लें ये 5 खास बातें

2.0 Movie 5 Things: अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद से अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे है तो उससे पहले फिल्म के पांच मुख्य कारण पढ़े. फिल्म में इस्तेमास हुए जबरदस्त वीएफएक्स आपको रोबोट और सनकी जीव की दुनिया में ले जाएगा जहां हवां में सेलफोन उड़ते हुए नजर आएंगे और रोबोट चिट्टी और अक्षय कुमार के बीच की लड़ाई आपको असली अनुभव देगा.

Advertisement
5 Reasons To Watch Rajinikanth And Akshay Kumar's Film
  • November 29, 2018 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आखिरकार सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज हो चुकी है और मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म का फैन्स जश्न मना रहे है. फिल्म के सभी शो हाउसफुल जा रहे है और एडवांस टिकट बुकिंग को भी दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म देखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसे ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है. अगर आप भी इस जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद से फिल्म देखने का मन बना रहे है, तो उससे पहले इन पांच कारणों को पढ़ ले.

1. एनथिरन सीक्वेल: 2010 में रिलीज तमिल फिल्म एनथिरन जबरदस्त हिट साबित हुई थी. फिल्म को सकारात्मक समीक्षा मिली, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म की कहानी की सराहना की गई और सभी एक्शन सीन्स को शानदार तरीके से फिल्माया गया. तमिल में हिट होने के बाद फिल्म डायरेक्टर शंकर ने हिंदी में रोबोट बनाई और बॉलीवुड में फिल्म के अच्छी कमाई के बाद ही उन्होंने इसके सीक्वेल की घोषणा कर दी. जो तीन साल बाद 2.0 बनकर दर्शकों के सामने हाजिर है. अक्षय कुमार के साथ पहली बार शंकर ने फिल्म बनाई जिसने दर्शकों को फिल्म थिएटर में खींचने का काम कर दिया है.

2. रजनीकांत और अक्षय कुमार: अक्षय कुमार फिल्म में डरावने पक्षी जैसे जीव की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो सेलफोन के इस्तेमाल के लिए इंसानों को मारने और उन्हें सबक सिखा रहा है, उसे लगता है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल पर्यावरण और पक्षियों को नुकसान पहुंचा रहा है. रजनीकांत चिट्टी के रूप में 2.0 के नायक, फिल्म में अक्षय कुमार का सामना कर रहे है. इन दो तकनीकी रूप से बने हुए व्यक्तियों के बीच लड़ाई देखना वाकई दिलचस्प होगा.

3. स्पेशल इफैक्टस: 2.0 में स्पेशल इफैक्टस की भरमार हैं. रिलीज से पहले फिल्म के स्पेशल इफैक्ट्स पर बारीकी से काम किया गया है. 15 से ज्यादा वीएफएक्स कंपनियों ने 2.0 में अपने स्पेशल इफैक्ट्स देने में कोई कमी नही छोड़ी है. और इन स्पेशल इफैक्टस की वजह से ही दर्शकों को फिल्म पसंद आ गई है.

4. रजनीकांत की दूसरी फिल्म 2018 में: इस साल रजनीकांत की दो फिल्में रिलीज हुई है जोकि कम ही देखने को मिलता है. आखिरी बार ऐसा 1995 में हुआ था जब वह बाशा, आंतक ही आंतक और मुथू में देखे गए थे. हालांकि, 2.0 की रिलीज डेट में काफी बदलाव हुए लेकिन यह रजनीकांत की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक भी थी. उनकी फिल्म काला जून में रिलीज हुई, और अब दर्शक 2.0 देख रहे है.

5 .आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से सभी को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में फेल रही. लेकिन अब दर्शकों को 2.0 से काफी उम्मीदें है जो कि एक मनोरंजन से भरपूर होने का दावा करती है.

2.0 Quick Review: 2.0 में तीन अवतार में नजर आएंगे रजनीकांत, दर्शकों को लुभाएगा फिल्म का ये जबरदस्त ट्विस्ट

2.0 Media Critics Rating: रजनीकांत-अक्षय कुमार अभिनीत, शंकर निर्देशित फिल्म 2.0 को मीडिया से मिले 3 स्टार

Tags

Advertisement