बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गुरुवार 29 नवंबर को दुनियाभर में रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज हुई. फिल्म की रिलीज के बाद पहले शो से ही सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिली. फिल्म ने चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. रजनीकांत के फैंस ने फिल्म को पहले ही हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई दी है. फिल्म का दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तर भारत में भी बिजनेस अच्छा रहा. 2.0 ने बॉक्स आफिस क्लेकशन के मामले में कई फिल्मों को मात दे दी है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक 2.0 ने 4 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दुनियाभर में 400 करोड़ कमाकर ये साल की नंबर वन फिल्म बन गई. रविवार को चौथे दिन 2.0 ने करीब 32 करोड़ का बिजनेस किया. हिंदी भाषा में पहले दिन फिल्म ने 20.25 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन 19 करोड़ की कमाई की. वहीं फिल्म के हिंदी भाग ने रविवार तक 63.25 करोड़ रुपए की कमाई की है.
उम्मीद की जा रही है कि अगले पूरे हफ्ते भी फिल्म की कमाई बढ़ेगी और आंकड़ा 500 करोड़ तक पहुंचेगा. निर्देशक शंकर की फिल्म 2.0 को सबसे ज्यादा उसके वीएफएक्स और ग्राफिक्स के लिए पसंद किया जा रहा है. फिल्म में ग्राफिक्स पर बेहद मेहनत की गई है जिसका फल निर्देशक को मिल गया है. फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बजट से कहीं ज्यादा की कमाई करेगी. फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिन्दी में कुल 6800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. फिल्म के शो सिनेमाघरों में सुबह 6 बजे से ही शुरु कर दिए गए थे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…