2.0 Box Office Collection Prediction Day 3: अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 22 करोड़ की कमाई कर दूसरे दिन 18 करोड़ की कमाई की. वहीं अब तीसरे दिन फिल्म के 30 करोड़ कमाने की उम्मीद है. अक्षय कुमार का विलेन अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 29 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म 2.0 के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 22-23 करोड़ रुपये कमाए, जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस में 18.2 करोड़ रुपये कमाए. साउथ की कमाई और हिंदी संस्करण की कमाई मिलाकर फिल्म ने पहले दिन ही 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. दूसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर दो दिन में 2.0 ने 38 करोड़ की कमाई की. अब तीसरे दिन 30 करोड़ की कमाई कर सकती है.
और अब इसके 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. 2010 में आई फिल्म रोबोट की सीक्वेल 2.0 को बनाने में लगभग तीन साल लगे है. डायरेक्टर शंकर ने 2.0 की घोषणा रोबोट की हिट होने के बाद ही कर दी थी. 550 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पूरी तरह से 3D में बनी है जिसमें जबरदस्त वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. वीएफएक्स के साथ अक्षय कुमार और रजनीकांत के बीच की लड़ाई दर्शकों को असली लगने वाली है.
#2Point0 remained strong on Day 2… Although the film has declined on Day 2, the biz should gather momentum on Day 3 [Sat] and Day 4 [Sun]… Thu 20.25 cr, Fri 18 cr. Total: ₹ 38.25 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 1, 2018
साइंटिस्ट रिचर्ड और चिट्टी की इस कहानी में इंसानों के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने और उससे पर्यावरण और पक्षियों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है. विशाल सनकी पक्षी बनकर अक्षय कुमार पहली बार रजनीकांत के साथ फिल्म में एक विलेन के रुप में सब का सफाया कर रहे है. और फैन्स को उनका ये सनकी अवतार पसंद आ रहा है जिसने थलाइवा सुपरस्टार पर भी भारी पड़ गए है.