Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार- रजनीकांत की 2.0 ने दूसरे दिन कमाए 18 करोड़

2.0 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार- रजनीकांत की 2.0 ने दूसरे दिन कमाए 18 करोड़

2.0 Box Office Collection Prediction Day 2: अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने पहले दिन 20 करोड़ की शानदार कमाई की है. फिल्म ने दूसरे दिन 18 करोड़ की कमाई की है. चेन्नई, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक की कुल कमाई मिलाकर फिल्म ने पहले दिन 70 करोड़ की कमाई कर ली है. पूरी तरह से 3D में बनी फिल्म 2.0 550 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है.

Advertisement
akshay kumar rajinikanth 2.0 box office collection prediction day 2
  • November 30, 2018 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. थलाइवा रजनीकांत की और खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 गुरुवार 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म में इस्तेमाल जबरदस्त वीएफएक्स और सनकी साइंटिस्ट रिचर्ड के रोल में अक्षय कुमार का विलेन रुप ने दर्शकों को काफी इंप्रैस कर दिया है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की कमाई कर ली है. पहले दिन की कमाई के बाद दूसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की है.

 कर्नाटक- 8.5, आंध्रप्रदेश- 18.50 और चेन्नई- 2.64 करोड़ की कुल कमाई को मिलाकर फिल्म ने पहले दिन 70 करोड़ की कमाई कर ली. दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म 100 करोड़ कमा सकती है. फिल्म के जबरदस्त ट्रेलर में ही इसकी कहानी का पता लग गया था और अब थियेटर्स में थलाइवा के फैन्स फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखकर काफी उत्साहित हो गए है. फिल्म 2.0 2010 में आई फिल्म रोबोट की सीक्वेल है.

लगभग 550 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 2.0 बड़े पर्दे पर हिट हो रही है और इसकी रिलीज के बाद डायरेक्टर शंकर शानमुघम ने इसके सीक्वेल की यानी तीसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है. रजीनकांत और अक्षय कुमार पहली बार साथ काम कर रहे है और पहली बार साथ में दोनों ने बड़ा करिश्मा कर दिखाया है. रजनीकांत की फैन फॉलोइंग साउथ के साथ साथ दुनिया भर में फैले हुए है. फिल्म पूरी तरह से 3D में बनी हुई है जो स्पेशल इफैक्टस को और भी शानदार बनाती है. रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी ने फैंस को इंप्रैस कर दिया है.

Akshay Kumar Rajnikant 2.0 To Oscars: ऑस्कर के लिए भी जा सकती है रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर मूवी 2.0, ये है बड़ी वजह

Akshay Kumar Rajnikant 2.0 Sequel: 2.0 के बाद हो गई रोबोट के तीसरे सीक्वल की भी तैयारी, रजनीकांत के साथ होगा अब नया विलेन

Tags

Advertisement