बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. साउथ में रजनीकांत को भगवान की तरह पूजा जाता है और अपने भगवान की फिल्म को देखने के लिए फैन्स फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में लगे. 2010 में आई फिल्म रोबोट की सीक्वेल 2.0 में चिट्टी और सनकी साइंटिस्ट रिचर्ड की कहानी दर्शकों को देखने को मिल रही है. पूरी तरह से टेक्नॉलजी पर बनी अक्षय कुमार और रजनीकांत ने पहले दिन गुरुवार को 20 करोड़ की कमाई कर ली है.
550 करोड़ में बनी 2.0 पूरी तरह से साई- फाई है. अक्षय कुमार और रजनीकांत पहली बार साथ काम कर रहे है और एक साथ दो स्टार्स को देखने के लिए फैन्स के बीच काफी उत्साह है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों से भारी रिसपॉन्स मिला. करीब 10 हजार 500 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज हुई 2.0 3D में रिलीज हुई है.
रोबोट जहां 2D में बनाई गई थी, वहीं डायरेक्टर शंकर ने इस बार फिल्म को पूरी तरह से 3D में बनाई है. रोबोट की रिलीज के समय से ही डायरेक्टर शंकर ने इसके सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर ली थी जिसे उन्हें बनाने में पूरे तीन साल लगे. करीब 3000 टेक्निशियनस और पूरी तरह से वीएफएक्स पर बनी 2.0 में हॉलीवुड की फिल्मों जैसे एक्शन सीन्स रखे गए है. फिल्म समीक्षकों के मुताबिक, 2.0 एक्शन का बाप है और फिल्म में इस्तेमाल हुई जबरदस्त वीएफएक्स दर्शकों पर पूरी तरह से हावी हो रहे है.
2.0 Movie Review: एक्शन का बाप है रजनीकांत- अक्षय कुमार की 2.0, खतरनाक स्टंट उड़ा देंगे होश
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…
मता बनर्जी की TMC ने AAP को समर्थन देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल…
टेलीविजन की डेली सोप क्वीन कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही…