2.0 Box Office Collection Prediction Day 1: थलाईवा रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह है. 3D में बनी. 2.0 में भरपूर एक्शन सीन्स और टेक्नॉलिजी देखने को मिलेगी. फिल्म ने पहले दिन 20.25 करोड़ की कमाई कर ली है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. साउथ में रजनीकांत को भगवान की तरह पूजा जाता है और अपने भगवान की फिल्म को देखने के लिए फैन्स फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सुबह 4 बजे से लाइन में लगे. 2010 में आई फिल्म रोबोट की सीक्वेल 2.0 में चिट्टी और सनकी साइंटिस्ट रिचर्ड की कहानी दर्शकों को देखने को मिल रही है. पूरी तरह से टेक्नॉलजी पर बनी अक्षय कुमार और रजनीकांत ने पहले दिन गुरुवार को 20 करोड़ की कमाई कर ली है.
550 करोड़ में बनी 2.0 पूरी तरह से साई- फाई है. अक्षय कुमार और रजनीकांत पहली बार साथ काम कर रहे है और एक साथ दो स्टार्स को देखने के लिए फैन्स के बीच काफी उत्साह है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों से भारी रिसपॉन्स मिला. करीब 10 हजार 500 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज हुई 2.0 3D में रिलीज हुई है.
Non-holiday release… Non-festival period… Yet, #2Point0 takes a SUPER START… Keeping in mind the fact that it’s a dubbed film + advance bookings opened very late, the biz is STRONG… Thu ₹ 20.25 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30, 2018
रोबोट जहां 2D में बनाई गई थी, वहीं डायरेक्टर शंकर ने इस बार फिल्म को पूरी तरह से 3D में बनाई है. रोबोट की रिलीज के समय से ही डायरेक्टर शंकर ने इसके सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर ली थी जिसे उन्हें बनाने में पूरे तीन साल लगे. करीब 3000 टेक्निशियनस और पूरी तरह से वीएफएक्स पर बनी 2.0 में हॉलीवुड की फिल्मों जैसे एक्शन सीन्स रखे गए है. फिल्म समीक्षकों के मुताबिक, 2.0 एक्शन का बाप है और फिल्म में इस्तेमाल हुई जबरदस्त वीएफएक्स दर्शकों पर पूरी तरह से हावी हो रहे है.
2.0 Movie Review: एक्शन का बाप है रजनीकांत- अक्षय कुमार की 2.0, खतरनाक स्टंट उड़ा देंगे होश