बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 गुरुवार को रिलीज हो हुई. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. हिंदी से लेकर 2.0 तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है. हिंदी भाषा में रिलीज हुई 2.0 जीरो ने पहले दिन 20.25 करोड़ रुपए की कमाई की है तो वहीं कर्नाटक में फिल्म ने 8.5 और आंध्रप्रदेश में 2.0 ने 18.50 करोड़ रुपए की कमाई की और चेन्नई में फिल्म ने 2.64 है. कुल मिलाकर पहले दिन 2.0 ने 70 करोड़ की कमाई कर ली है.
रजनीकांत की फिल्म 2.0 विदेशी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. यूएस में फिल्म ने 2 करोड़ की कमाई की, ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 58 लाख रुपए कमाए और न्यूजीलैंड में फिल्म ने 11 लाख रुपए कमाए. हिंदुस्तान में ही नहीं रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 का विदेशी बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाई दे रहा है. फिल्म की लागत 600 करोड़ रुपए है तो ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 1000 करोड़ रुपए की कमाई करनी होगी.
फिल्म 2.0 को लायका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है. हिंदी संस्करण को धर्मा प्रोडक्शंस डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है. ग्राफिक्स के उस्ताद कहे जाने वाले एस. शंकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. 600 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म वीकेंड में 400 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. 2.0 वर्डवाइड लगभग 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है. भारत में फिल्म 7500 स्क्रीन पर रिलीज की गई है जबकि ओवरसीज में लगभग 2500 स्क्रीन पर. इतने बड़े स्तर पर रिलीज होने वाली यह भारत की पहली फिल्म है. हालांकि 2.0 बहुबली 2 के बाद सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म हो गई है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…