नई दिल्ली. ह्यूमन राइट अवेयरवेस संगठन ने एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है जिस पर गुरुवार को ही पर सुनवाई होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार एनजीओ ने फिल्म के रिलीज पर रोक की मांग की है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गई है. मामले में एनजीओ के अलावा रमन भातु सामाजिक कार्यकता ने भी याचिका दाखिल की है.
क्या लिखा है याचिका में ?
पंजाब की ह्यूमन राइट अवेयरवेस संगठन की ओर से दाखिल जनहित याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट का एक कट के बाद फिल्म को हरी झंडी देने का फैसला सही नहीं है. ये फिल्म पंजाब की गलत तस्वीर पेश करती है. इसलिए हाईकोर्ट को फिल्म के सीन काटने का कोई अधिकार नहीं है.
‘फिल्म पर रोक नहीं लगाई जा सकती ’
वहीं दूसरी ओर फिल्म के निर्माता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि इस याचिका पर सुनवाई नहीं की जानी चाहिए. उनका कहना है कि फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट दिया जा चुका है. ओवरसीज में फिल्म रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा शुक्रवार को भारत में 1800 प्रिंट के साथ फिल्म रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि सारी तैयारी हो चुकी है, ऐसे में फिल्म पर रोक नहीं लगाई जा सकती.