Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आमिर का फैन्स को गिफ्ट, ‘दंगल’ का पहलवान लुक किया शेयर

आमिर का फैन्स को गिफ्ट, ‘दंगल’ का पहलवान लुक किया शेयर

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' का फोटो ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें आमिर काफी स्ट्रोंग और अलग अंदाज में नजर आ रहें है. आमिर ने 'जवान महावीर के रूप में शूट के लिए केवल दो दिन बाकी हैं' इस कैप्सन के साथ फोटो शेयर किया है.

Advertisement
  • June 13, 2016 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ का फोटो ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें आमिर काफी स्ट्रोंग और अलग अंदाज में नजर आ रहें है. आमिर ने ‘जवान महावीर के रूप में शूट के लिए केवल दो दिन बाकी हैं’ इस कैप्सन के साथ फोटो शेयर किया है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि इस फिल्म में आमिर पहलवान महावीर फोगट का किरदार निभा रहें हैं. उम्रदराज महावीर के रूप में वे शूटिंग कर चुके हैं अब जवान महावीर वाला हिस्सा फिल्माया जाना है. इस रोल के लिए आमिर ने पहले अपना वजन लगभग 100 किलो कर लिया था. अब तीन महीने की मेहनत के बाद वे इसे काफी कम कर चुके हैं और फिल्म का बचा हिस्सा फिल्माने के लिए तैयार हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इस साल के अंत तक यह फिल्म रिलीज होना है. लगभग ऐसी ही थीम पर सलमान खान की ‘सुल्तान’ भी तैयार है और ईद के आसपास रिलीज होने जा रही है.
 

Tags

Advertisement