फिल्म उड़ता पंजाब का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बैन को लेकर अर्जी डाली थी, जिसकी आज सुनवाई होने वाली सुनवाई सोमवार तक टल गई है. अब मामले की सुनवाई सोमवार को होगी. इससे पहले शुक्रवार को भी मामले की सुनवाई टल गई थी.
Hearing on #UdtaPunjab adjourned to Monday, the judgement will be pronounced then.
— ANI (@ANI_news) June 10, 2016
सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में बहुत ज्यादा गालियों का इस्तेमाल किया गया. बोर्ड ने इस फिल्म से 80 से ज्यादा दृश्यों को हटाने का भी आदेश दिया था.
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
इसके अलावा बोर्ड ने फिल्म के नाम पर भी आपत्ती जताई. सेंसर बोर्ड ने ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म के नाम से ‘पंजाब’ शब्द को हटाने को कहा था. बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी को फिल्म के एक गाने पर भी एतराज है. कमेटी का मानना है कि फिल्म में पंजाब का या फिर पंजाब के चुनाव का कोई जिक्र नहीं होना चाहिए.