Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 होस्ट करने के बाद अब सलमान खान इस रियलिटी शो में दिखाएंगे अपना दम

Bigg Boss 11 होस्ट करने के बाद अब सलमान खान इस रियलिटी शो में दिखाएंगे अपना दम

सलमान खान बिग बॉस 11 के खत्म होने के बाद एक और शो को होस्ट करने जा रहे हैं. सलमान खान 10 का दम के तीसरे सीजन को होस्ट करेंगे फिलहाल वो शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. सलमान फरवरी से इस शो को शूट करना शूरु करेंगे और साल के बीच में शो 10 का दम टेलिकास्ट हो जाएगा. सलमान करीब 8 साल बाद वापस इस शो के तीसरे सीजन को होस्ट करने जा रहे हैं. शो को दिलचस्प बनाने के लिए घर बैठे दर्शकों को भी मोबाइल के जरिए खेलने का मौका दिया जाएगा.

Advertisement
10 का दम के तीसरे सीजन को होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं सलमान खान
  • January 17, 2018 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. रियालिटी शो के होस्ट बन चुके सलमान खान बिग बॉस 11 के खत्म होने के बाद एक और शो को होस्ट करने जा रहे हैं. सलमान खान 10 का दम के तीसरे सीजन को होस्ट करेंगे फिलहाल वो शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. सलमान फरवरी से इस शो को शूट करना शूरु करेंगे और साल के बीच में शो 10 का दम टेलिकास्ट हो जाएगा. सूत्रों के प्लान के मुताबिक जून में यह रिऐलिटी शो ऑन एयर होगा. सलमान अभी अपनी फिल्म रेस 3 की शूटिंग में बिजी है इसलिए शो 10 का दम को दो अलग अलग शेड्यूल में शूट करा जाएगा. इस शो का पहला शेड्यूल मार्च महीने में शूरु होगा और दूसरा शो के लॉन्च होने के बाद जून में इसकी शूटिंग की जाएगी.

बता दें कि, अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तरह ही यह शो भी लगभग डेढ़ महीने तक चलेगा का और फैंस के रिस्पॉन्स और सलमान के टाइम के हिसाब से इसे आधा महीने और आगे बढ़ाया जा सकता है. ’10 का दम’ इंटरनैशनल गेम शो ‘पावर ऑफ 10’ का इंडियन वर्जन है जो यूएस में साल 2007 में शुरू हुआ था. इस शो को स्टैंडअप कमीडियन ड्र्यू कैरी ने होस्ट किया था और भारत में पहली बार यह शो 2008 में लाया गया था जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था और अब सलमान करीब 8 साल बाद वापस इस शो के तीसरे सीजन को होस्ट करने जा रहे हैं. शो को दिलचस्प बनाने के लिए घर बैठे दर्शकों को भी मोबाइल के जरिए खेलने का मौका दिया जाएगा. ऐसा पहले ‘केबीसी 9′ में भी किया जा चुका है. आपको बता दें सलमान सबसे पहले कलर्स के साथ ’10 का दम’ सीरियल से जुड़े थे इसके बाद वो बिग बॉस होस्ट करने लगे.

अरबाज खान ने किया साफ, दबंग-3 में चुलबुल पांडे की रज्जो कोई और नहीं सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा ही होंगी

जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर बुरे फंसे सलमान खान-शिल्पा शेट्टी, राजस्थान पुलिस ने जारी किया समन

https://www.youtube.com/watch?v=qdZzVmuvDSw

https://www.youtube.com/watch?v=5Z2kO-MfNSg

Tags

Advertisement