नई दिल्ली. अनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ की टीम सेंसर बोर्ड के सख्त रवैये से खफा होकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गई है. फिल्म की टीम ने कोर्ट में सेंसर बोर्ड के खिलाफ याचिका दायर कर दी है.
सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में बहुत ज्यादा गालियों का इस्तेमाल किया गया. बोर्ड ने इस फिल्म से 80 से ज्यादा दृश्यों को हटाने का भी आदेश दिया है.
इसके अलावा बोर्ड ने फिल्म के नाम पर भी आपत्ती जताई है. सेंसर बोर्ड ने ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म के नाम से ‘पंजाब’ शब्द को हटाने को कहा था. बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी को फिल्म के एक गाने पर भी एतराज है. कमेटी का मानना है कि फिल्म में पंजाब का या फिर पंजाब के चुनाव का कोई जिक्र नहीं होना चाहिए.
बता दें कि इस मामले पर अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड की तुलना नॉर्थ कोरिया से कर दी थी. एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा था कि बोर्ड तानाशाह देश नॉर्थ कोरिया जैसा काम कर रहा है.
इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक रॉक स्टार का किरदार निभाया है जो नशे का बहुत बड़ा आदी है. फिल्म में शाहिद के अलावा आलिया भट्ट और करीना कपूर भी हैं. फिल्म की रिलीजिंग डेट 17 जून रखी गई है.