सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में अरिजीत सिंह ने जो गाना गाया था उसे सलमान ने डिलीट करवा दिया है और मंगलवार को ट्वीट किया 'राहत फतेह अली खान के 'जगघुमया' वर्जन का मजा लीजिए. बता दें कि इस ट्वीट से साफ हो गया है कि माफी मांगने के बाद भी सलमान ने अरिजीत की अर्जी ठुकरा दी है.
Enjoy #JagGhoomeya Rahat’s version . @SultanTheMovie https://t.co/DsKIG6sqBK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 7, 2016