Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘सुल्तान’ से अरिजीत का गाना डिलीट, राहत को मिला मौका

Video: ‘सुल्तान’ से अरिजीत का गाना डिलीट, राहत को मिला मौका

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में अरिजीत सिंह ने जो गाना गाया था उसे सलमान ने डिलीट करवा दिया है और मंगलवार को ट्वीट किया 'राहत फतेह अली खान के 'जगघुमया' वर्जन का मजा लीजिए. बता दें कि इस ट्वीट से साफ हो गया है कि माफी मांगने के बाद भी सलमान ने अरिजीत की अर्जी ठुकरा दी है.

Advertisement
  • June 7, 2016 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ में अरिजीत सिंह ने जो गाना गाया था उसे सलमान ने डिलीट करवा दिया है और मंगलवार को ट्वीट किया ‘राहत फतेह अली खान के ‘जगघुमया’ वर्जन का मजा लीजिए. बता दें कि इस ट्वीट से साफ हो गया है कि माफी मांगने के बाद भी सलमान ने अरिजीत की अर्जी ठुकरा दी है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अरिजीत ने सलमान खान से अपने द्वारा गाए इस गाने को फिल्म सुल्तान से ना हटाने की अपील की थी. कुछ ही दिन पहले अरिजीत ने अपने फेसबुक पेज पर सलमान खान से माफी भी मांगी थी. उन्होंने सलमान से विनती की थी कि फिल्म सुल्तान में उनका गाया हुआ गाना ना हटाएं. हालांकि, बाद में अरिजीत ने उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया.
 
क्या है मामला
असल में सलमान एक अवार्ड समारोह में अरिजित से नाराज़ हो गए थे और तब से अरिजित उन्हें मनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. फोन किया, एसएमएस भेजा लेकिन बात नहीं बनी. यहां तक कि मिलकर भी अपनी बात समझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.
अरिजित ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सलमान भाई को खुला खत पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने कभी भी सल्लू भाई को अपमानित नहीं किया और वो माफी मांग रहे हैं अगर भाई को बुरा लगी हो कोई भी बात तो.
 
अरिजित ने हालांकि सलमान के नाम लिखे फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया है और अब ये लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनका खत सलमान को किसी न किसी तरह मिल जाएगा. अरिजित ने फैन्स से अपने लिए प्रार्थन करने की अपील भी की है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका ये खुला खत भी बैकफायर कर सकता है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement