बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से सबको खामोश करने वाली सोनाक्षी सिन्हा अब पत्रकार बन गई हैं. चौंकिए नहीं, सोनाक्षी ने यह अवतार अपनी आने वाली फिल्म के लिए धारण किया है. जी हां, दबंग गर्ल पाकिस्तानी उपन्यास 'कराची, यू आर किलिंग मी' पर बन रही बॉलीवुड फिल्म में पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी.
#neverdrinkingagain https://t.co/GZ7OTaLOGg @NoorTheFilm
— Saba Imtiaz (@SabaImtiaz) June 2, 2016