Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मोदी जी की गोदी में बैठने के अलावा कोई और चारा नहीं: ओम पुरी

मोदी जी की गोदी में बैठने के अलावा कोई और चारा नहीं: ओम पुरी

अभिनेता ओम पुरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है. ओम पुरी ने कहा है कि फिलहाल मोदी जी की गोदी में बैठने के अलावा कोई चारा नहीं है. सिवाय मोदी जी की गोदी में बैठने के किसी की गोदी नजर नहीं आ रही है. अब देखिए, हमारे पास तो कोई चॉएस है नहीं, सिवाय मोदी जी की गोदी में बैठने के. बाकी गोदियां हमने देख ली हैं.

Advertisement
  • June 2, 2016 3:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. अभिनेता ओम पुरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है. ओम पुरी ने कहा है कि फिलहाल मोदी जी की गोदी में बैठने के अलावा कोई चारा नहीं है.  सिवाय मोदी जी की गोदी में बैठने के किसी की गोदी नजर नहीं आ रही है. अब देखिए, हमारे पास तो कोई चॉएस है नहीं, सिवाय मोदी जी की गोदी में बैठने के. बाकी गोदियां हमने देख ली हैं.
 
बता दें कि ओम पुरी आजकल अपनी आने वाली फिल्‍म प्रोजेक्ट मराठवाड़ा का प्रमोशन कर रहे हैं. उन्होंने मोदी से अपील की कि वे किसानों की हालत से जुड़ी उनकी फिल्म जरूर देखें. फिल्म में गरीबी और सूखे की मार झेलते किसानों की असल स्थ‍िति दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म के फर्स्ट लुक में दिखाया गया है कि ओम पुरी का बेटा सुसाइड कर लेता है. ओम पुरी ने इसमें बुजुर्ग किसान तुकाराम का किरदार निभाया है. फिल्म में दिलीप ताहिल, कुनाल सेठ, सीमा बिस्वास, राहुल पटेल, फराह कादर ने काम किया है.
 
 
 

Tags

Advertisement