Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 18th Gujrati Transmedia Award: 18वें ट्रांस मीडिया गुजराती अवार्ड में लगा फिल्म और टीवी जगत के कलाकारों का जमावड़ा

18th Gujrati Transmedia Award: 18वें ट्रांस मीडिया गुजराती अवार्ड में लगा फिल्म और टीवी जगत के कलाकारों का जमावड़ा

18th Gujrati Transmedia Award: करीब दो दशक से गुजराती भाषा को बढ़ावा देने के लिए ट्रांसमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जस्मीन शाह ने ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड का आयोजन किया है. मुंबई और गुजरात के ड्रामा,सीरियल और गुजराती फिल्म के कलाकारों और टेक्निशंस को अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

Advertisement
TV and film stars attend 18th TransMedia Gujarati Awards
  • May 13, 2019 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड अपने आप में एक ऐसा अवार्ड बन चुका है जिसमें बड़े बड़े स्टार शामिल होते हैं. हर साल मुंबई और गुजरात के ड्रामा,सीरियल और गुजराती फिल्म के कलाकारों और टेक्निशंस को अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. १८ वे अवार्ड का आयोजन मुंबई के पाँच सितारा होटल में किया गया. ट्रांसमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जैस्मिन शाह ये अवार्ड पिछले १८ साल से करते आ रहे हैं. इस अवार्ड में चार हज़ार से ज़्यादा लोग आये.

पेन कम्पनी के जयंतीलाल गाड़ा, आनंद पंडित ,गणेश जैन, हरेश पटेल,जितेन पुरोहित ,कृष्णा अभिषेक ,मुग्धा गोडसे ,श्वेता खंडूरी ,ब्राईट के योगेश लखानी ,बृजेन्द्र काला ,शेखर शुक्ला ,मनोज शर्मा ,नीलकंठ रेग्मी ,धर्मेश व्यास ,इन्द्र कुमार ,अशोक ठाकरिया को अवार्ड से सम्मानित किया गया.होमी वाडिया और गोपी देसाई को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला. गुजराती फिल्म रेवा को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला

https://www.instagram.com/p/Bu3wXXmAUJI/

18वेंट्रांसमीडिया गुजराती अवार्ड का आयोजन मुंबई में किया गया है. टीवी सीरियल लक्ष्मी सदैव मंगलम को बेस्ट टीवी सीरियल का अवार्ड से नवाजा गया. होमी वाडिया और गोपी देसाई को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

https://www.instagram.com/p/Bu3jv7qHIWC/

https://www.instagram.com/p/BsR7wrdnvgY/

https://www.instagram.com/p/BrrOqIzHe2y/

https://www.instagram.com/p/BfbFI6und0L/

https://www.instagram.com/p/BSvR8fyBso3/

Salman Khan Bharat: भारत फिल्म का है सलमान खान और उनके पिता सलीम खान से गहरा रिश्ता, दोनों की जिदंगी के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी

Music Director Raju Singh: फिल्म सौगंध से केसरी तक म्यूज़िक डायरेक्टर राजू सिंह ने मचाई धूम

https://www.instagram.com/p/Bfd23HEnlq-/

Tags

Advertisement