नई दिल्ली. बॉलीवुड में अपनी अदायगी का लोहा मनवाने के बाद अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अब अनुपम खेर से लोहा ले लिया है. कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर उन्होंने अनुपम खेर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म वेटिंग के प्रमोशन के दौरान अनुपम खेर को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, ‘जो कभी कश्मीर में रहा ही नहीं, वह अचानक से विस्थापित हो गया और अब वह कश्मीरी पंडितों के हक के लिए लड़ रहा है.’
वहीं उन्होंने मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि सरकार के बारे में बेतुके बयानबाजी से बचना चाहिए और सरकार को कुछ और समय देना चाहिए. सरकार नासमझ नहीं है जो देश को अंधेर में ले जाएगी. हालांकि सिलेबस में हो रहे कुछ बदलावों को लेकर उन्होंने अपनी परेशानी जरूर जाहिर की.