Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • UDTA PUNJAB के गाने ‘डा डा डस्से’ में आलिया का अलग अंदाज

UDTA PUNJAB के गाने ‘डा डा डस्से’ में आलिया का अलग अंदाज

ड्रग्स की लत और ड्रग्स तस्करी के इर्द गिर्द बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' का नया गाना 'डा डा डस्से' रिलीज हो गया है. ये गाना निर्देशक अभिषेक चौबे की फिल्म का तीसरा गाना है. पहला गाना 'चित्ता वे' शाहिद कपूर पर फिल्माया गया था, दूसरा 'इक कुडी' दिलजीत दोसांज के लिए था. तो ये कहना गलत नहीं होगा कि तीसरा गाना 'डा डा डस्से' पूरी तरह आलिया का गाना है.

Advertisement
  • May 27, 2016 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. ड्रग्स की लत और ड्रग्स तस्करी के इर्द गिर्द बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का नया गाना ‘डा डा डस्से’ रिलीज हो गया है. ये गाना निर्देशक अभिषेक चौबे की फिल्म का तीसरा गाना है. पहला गाना ‘चित्ता वे’ शाहिद कपूर पर फिल्माया गया था, दूसरा ‘इक कुडी’ दिलजीत दोसांज के लिए था. तो ये कहना गलत नहीं होगा कि तीसरा गाना ‘डा डा डस्से’ पूरी तरह आलिया भट्ट के ऊपर फिल्माया गया है.
 
गाने के बोल शैली ने लिखे हैं जबकि कनिका कपूर और बाबू हाबी ने इसे अपनी आवाज दी है. फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है. ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांज मुख्य भुमिकाओं में हैं. फिल्म 17 जून को देशभर में रिलीज होगी.
 

Tags

Advertisement