मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी की आने वाली फिल्म ‘बैंजो’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, हाउसफूल 3 के बाद यह दूसरी फिल्म है जिसमें दोनों साथ में नजर आएंगे. फिलहाल रितेश ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज की तीसरे पार्ट में भी काम कर रहे हैं और इसके प्रमोशन में काफी बिजी है.
बता दें कि कुछ दिन पहले नरगिस के लुक को रिविल किया गया था. बैंजो के पोस्टर से 2008 की फिल्म ‘रॉक ऑन’ में चार प्रमुख कैरेक्टर में से एक था.बता दें कि मराठी फिल्म निर्देशक रवी यादव करेंगे और प्रोड्युस करेंगे कृष्का लुला फिल्म इस फिल्म में एक्टर ल्यूक कैनी भी नजर आएंगे. यह फिल्म 19 अगस्त 2016 को रिलीज होगी.